रेप व हत्या की बढ़ती घटनाओं से देश हुआ शर्म सार, दुनिया में देश की छवि पर पड़ा असर -हरीश‌ रावत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से रेप और उसके बाद बेरहमी से हत्या ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. इस कांड ने देश में बेटियों की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है।
अपने गृहक्षेत्र रानीखेत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और जीएम एस चिकित्सालय जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां एक होटल में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि देश और अपने प्रदेश में भी बेटियां आज सुरक्षित नहीं हैं। हालिया दिनों की घटनाओं ने संवेदनशील समाज को झकझोर कर रख दिया है। महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाओं से दुनिया में देश की छवि खराब हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि जब तक केंद्र और राज्य सरकारें हैवानियत करने वालों को अदालत से तत्काल सजा दिलाने को लेकर गंभीर नहीं होंगी, तब तक आए दिन देश के विभिन्न हिस्सों से इस तरह की बर्बर घटनाएं सामने आती रहेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ उपचुनाव में जीत लोगों के कांग्रेस के प्रति पुनर्विश्वास की जीत थी, केदारनाथ उप चुनाव में कांग्रेस बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। इससे पूर्व उन्होंने जीएसएम राजकीय चिकित्सालय का‌ निरीक्षण कर मरीजों का हाल-चाल पूछा और चिकित्सकों से मरीजों को बेहतर इलाज देने को कहा।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य कैलाश पाण्डे, कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कांग्रेस ताड़ीखेत विकासखण्ड अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, युवक कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आनंद रावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकिता पंत, कमलेश बोरा,अगस्त लाल साह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रचना रावत, कांग्रेस कार्डिनेटर कुलदीप कुमार, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अतुल जोशी, विश्व विजय माहरा, विनीत चौरसिया, पंकज गुर्रानी,हेमंत रौतेला, सोनू सिद्दीकी, चरन जसवाल,वसीम अहमद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सतीश पांडेय को आर्मी पब्लिक स्कूल ने किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *