आज धामी कैबिनेट में लिए गए निर्णय,नई आबकारी नीति को मिली मंजूरी

ख़बर शेयर करें -

प्राइवेट सुरक्षा प्रदान करने वाली कंपनियों को करना होगा रजिस्ट्रेशन,

यूसीसी की विशेषज्ञ समिति को ड्राफ्ट की प्रिटिंग के लिए छूट दी गई,

उच्च शिक्षा

राज्य सरकार के दृष्ट पत्र के मुख्य बिंदु पर हुआ निर्णय,

मेधावी छात्रों को दी जाएगी स्कॉलरशिप ,

देश की टॉप संस्थाओं में एडमिशन होने पर मिलेगा लाभ,

पहले 100 बच्चो को मिलेगा लाभ

पंत नगर एयरपोर्ट के रनवे की बढ़ेगी दूरी,

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल वितरण व रक्तदान कर मनाया

7 किमी लंबे रनवे की मिली मंजूरी,

इस पर जो खर्च होगा उसे केंद्र सरकार वहन करेगी,

103 एकड़ भूमि पर रनवे का विस्तार होगा,

केंद्र ने जमीन राज्य से मांगी थी उस पर कैबिनेट ने मंजूरी दी,

भाषा संस्थान और एकैडमी के लिए 41 पद सृजित किए जायेंगे,

आउट सोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे,

अल्मोड़ा के योग दा आश्रम सोसाइटी को वन भूमि 30 सालों के लिए मंजूरी दी गई,

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत रोडवेज भवन में निर्माण सामग्री पहुंचते ही कर्मचारी भड़के, कहा ,पहले रानीखेत में ही वैकल्पिक कार्यालय की व्यवस्था करो

राज्य से मंजूरी के बाद भारत सरकार को इस पर फैसला लेना है,

उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना 2024 को मिली मंजूरी,

राज्य सरकार तय करेगी किस शहर से हवाई सेवा शुरू करनी है,

कैबिनेट ने इस योजना को अपनी मंजूरी दी,

डीजीसीए से भी वार्ता होगी,

छोटे शहर को इससे लाभ मिलेगा,

आयुष , आयुष शिक्षा विभाग में उच्चीकृत राजकीय चिकित्सालय में पद सृजित किए गए,

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत परिवहन डिपो को शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से‌ नाराजगी बढ़ी,स्थायी रुप से शिफ्ट किया तो होगा प्रबल विरोध

गैरसैंण में सत्र आहुत करने की विधायको की मांग को मंजूर किया गया,

कैबिनेट ने देहरादून में सत्र आहुत कराने की मंजूरी दी,

गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन सत्र होगा, उसके लिए सीएम को अधिकृत किया गया, सीएम तिथि तय करेंगे,

नई आबकारी नीति को मंजूरी मिली,

कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दी,

नए सत्र में 4400 करोड़ होगा राजस्व का लक्ष्य,

Ad Ad Ad