जिलाधिकारी ने चौखुटिया पहुंच कर विकास समिति एवं गोदी – खीडा़ – तड़ागताल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक,सुनी समस्याएं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज चौखुटिया विकासखंड सभागार में पहुंचकर गेवाड़ विकास समिति एवं गोदी – खीडा़ – तड़ागताल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान जिलाधिकारी ने संघर्षरत लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज यहां लगभग सभी विभागों के अधिकारी आए हैं, इसलिए मौके पर निस्तारित होने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा जो समस्याएं शासन स्तर की हैं उनको शीघ्र ही शासन को अग्रसारित कर उनका निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने उक्त दोनों समितियों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी मांगों पर चर्चा की। यहां उपस्थित समस्त अधिकारियों को जिलाधिकारी ने कहा कि जो मांगे जनपद स्तर की हैं उनका निस्तारण जनपद स्तर पर ही किया जाए तथा शीघ्र ही लोगों की मांगों पर कार्य करें।
इस दौरान समितियों द्वारा अपने क्षेत्र की सड़कों, सिंचाई, स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता, जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच समेत आदि मांगे क्षेत्र के लोगों ने रखी।
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही खनन न्यास के माध्यम से जनपद में 316 शिक्षकों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। इस पर समस्त जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को सराहना करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
आवारा पशुओं की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जल्द ही क्षेत्र में भूमि चयन कर गौशाला बनाए जाने की प्रक्रिया कर ली जाएगी। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन की जिन योजनाओं में आरोप लगे हैं उनकी जांच कराई जाएगी । जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन लगातार जन मुद्दों को लेकर सजग एवं संवेदनशील है। सरकार की सभी योजनाएं जनता के लिए ही बनती है। उन योजनाओं का लाभ जनता को दिलाए जाने के लिए प्रशाशन कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय संगीत प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत की एली ने लोकनृत्य जूनियर में प्रथम और अंजलि ने शास्त्रीय गायन सीनियर में द्वितीय स्थान हासिल किया

इस दौरान विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी समेत अन्य विभागों के अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें 👉  जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में आयु वर्ग अंडर-20 बालिका वर्ग कबड्डी में स्याल्दे और वालीवाल में भिकियासैंण रहा विजेता