रानीखेत व्यापार मंडल चुनाव को लेकर चुनाव समिति गठित, व्यापारिक समस्याओं पर भी हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -नगर व्यापार मंडल रानीखेत के आगामी माह में चुनाव कराए जाने को लेकर जिला व्यापार मंडल द्वारा आहूत व्यापारियों की आम बैठक में चुनाव समिति का गठन किया गया साथ ही व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा हुई।

वर्तमान नगर व्यापार मंडल का कार्यकाल खत्म होने के बाद व्यापार मंडल के निर्वाचन को लेकर व्यापारियों के बीच सरगर्मियां तेज हो गई हैं।इस क्रम में आज जिला व्यापार मंडल द्वारा आहूत बैठक में व्यापारियों के मध्य सदस्यता अभियान शुरू करने और चुनाव को प्रक्रियागत ढंग से निष्पक्ष संपन्न कराए जाने हेतु चुनाव समिति गठित की गई।चुनाव समिति में अतुल अग्रवाल, अगस्त लाल साह, उमेश भट्ट , जगदीश अग्रवाल, विमल भट्ट, ललित नेगी, कुलदीप कुमार, प्रताप सिंह मेहरा शामिल किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कांग्रेस ने गोष्ठी कर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर किया उनका भावपूर्ण स्मरण

बैठक में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने पिछले चुनाव में रह गई खामियों की ओर ध्यान दिलाते हुए आगामी चुनाव में सावधानियां बरते जाने और चुनाव समिति से विधिवत चुनाव कराने जाने की अपेक्षा व्यक्त की। बैठक में छावनी परिषद द्वारा दुकानों के किराए बढ़ाने , प्रशासन द्वारा व्यापारियों को प्रताड़ित करने, मेलों के लगातार आयोजन और कैंची धाम में हर रोज लगते जाम से पर्यटन नगरी का व्यवसाय चौपट होने जैसे मुद्दे भी व्यापारियों ने उठाए।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कांग्रेस ने गोष्ठी कर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर किया उनका भावपूर्ण स्मरण

बैठक में निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी द्वारा अपने कार्यकाल का विवरण बैठक में दिया गया। किन्हीं कारणवश निवर्तमान व्यापार मंडल द्वारा अपने आय व्यय का विवरण नहीं दिया जा सका, जिस पर कई व्यापारियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। जिस पर अगली बैठक में आय व्यय का विवरण दिए जाने की बात कही गई।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कांग्रेस ने गोष्ठी कर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर किया उनका भावपूर्ण स्मरण

बैठक में मोहन नेगी, राजेंद्र पांडेय, जगदीश अग्रवाल, अगस्त लाल साह, उमेश भट्ट, दीपक पंत,प्रताप सिंह मेहरा, भुवन पपनै, विमल भट्ट, अनूप अग्रवाल, कामरान कुरेशी, मोहन बिष्ट, भारती भगत, मनीष चौधरी, हर्ष वर्धन पंत, संदीप पाठक, विनीत चौरसिया, राजेंद्र बिष्ट, चंद्र शेखर गुरुरानी, गोपाल नाथ, एल डी पांडे,भास्कर, भगवंत नेगी, अंशुल साह गंगोला,दीवान सिंह आदि उपस्थित थे।