गांधी चौक में ‘आई लव रानीखेत’ के इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड को बीती रात्रि अराजक युवक ने किया क्षतिग्रस्त, निवर्तमान व्यापार मंडल की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा
रानीखेत– गांधी चौक में में ‘आई लव रानीखेत’ के इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड को बीती रात्रि अराजक युवक द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। निवर्तमान व्यापार मंडल की शिकायत के बाद पुलिस उक्त युवक को पकड़ कर कोतवाली ले आई।
बता दें कि कुछ माह पूर्व नगर व्यापार मंडल ने नगर की हृदय स्थली गांधी चौक को नया रूप देने के लिए यहां पर ‘आई लव रानीखेत’ का लैंडमार्क बोर्ड लगाया था जहां काफी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी इस जगह आकर फोटो और वीडियो बनाते देखे जा रहे थे।नगर व्यापार मंडल की ओर से ‘आई लव रानीखेत’ का बोर्ड सेल्फी प्वाइंट के मकसद से लगाया गया था, जो लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बन गया था।
बीती रात्रि सिरफिरे व्यक्ति ने इस इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही निवर्तमान व्यापार मंडल पदाधिकारी आज सुबह कोतवाली में जा धमके और इस मामले में कार्रवाई की मांग की। कुछ देर बाद पुलिस अराजक युवक को पकड़ लाई।युवक ताड़ीखेत विकासखण्ड के सगनेटी गांव का बताया गया है। इस मामले में उसके परिवार से संपर्क किया गया जिसपर उसकी मां ने क्षतिपूर्ति राशि भरने का आश्वासन दिया।जिसपर निवर्तमान व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने भी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय टाल दिया ।