मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– मानसून सीजन की पहली बारिश जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के लिए आफत लेकर नमूदार हुई। तीव्र बारिश के कारण चिकित्सालय के नव निर्माणित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय भवन में जल भराव हो गया; जिसकारण कागजात भी भीग गए।सूचना पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने चिकित्सालय पहुंच कर भवन का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

जीएसएम राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भवन में तेज बारिश के कारण जलभराव हो गया। बारिश के पानी को कमरों से बाहर‌निकालने में कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ध्यातव्य है कि इससे पूर्व भी इस नव निर्माणित भवन‌ में बारिश का पानी भर चुका है।तब स्थानीय लोगों ने इसके निर्माण की गुणवत्ता पर ही सवाल उठाए थे। आज हुए जलभराव के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने मौके पर निरीक्षण किया और रूके हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने के‌ निर्देश दिए। वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप दीक्षित का कहना है कि‌ निकासी नाली का निर्माण न होने से जल-भराव हुआ ठेकेदार को शीघ्रातिशीघ्र इस कार्य को करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर