मंत्रियों को मिला नाराजी का तोहफा,बढा़या गया कद,हरक को उर्जा,सतपाल को लोनिवि और यशपाल को आबकारी भी दिए गए
देहरादून :आखिर काल मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है,धामी को मुख्यमंत्री बनाने से कोप भवन में गए मंत्रियों के लिए भले ही मुख्यमंत्री पद दूर की कोडी़ रहा हो लेकिन नाराजी का तोहफा कद बढा़कर दिया गया है ।आज मंत्रियों के विभागों में सतपाल महाराज को लोनिवि,यशपाल आर्य को आबकारी और हरक सिंह रावत को उर्जा विभाग अतिरिक्त रूप से दिया गया है।




ग्राम सभा तिमला के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन