हरियाली के मित्र पांडेय दम्पति हर वर्ष लगाते हैं सैकडो़ं वृक्ष पौंध
रानीखेत :- हरियाली के प्रेमी दम्पत्ति के नाम से पहचान बनाते जा रहे पांडे दम्पत्ति इस बार भी अपने वृक्ष पौंध लगाने के अभियान को पूरा कर रहे हैं।इस बार इस पर्यावरण संरक्षण में जुटे दम्पत्ति ने प्रतिवर्ष की तरह 251 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा जिसके तहत वे गंगोडा़,कोटली व अम्याडी़ गांव क्षेत्र में अमरूद,देवदार ,उतीस,बांज के वृक्ष लगा चुके हैं।
जीहां, यहां बात हो रही है एक ऐसे दम्पत्ति की, जो क्षेत्र में अगणित पौधे लगाने का संकल्प लेने के बाद अब तक लगभग हजारों पौधे लगा भी चुके हैं और क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते आ रहे है।
सतीश पांडेय और उनकी पत्नी लीला पांडेय की प्रकृति के प्रति अटूट आस्था को इसी से समझा जा सकता है कि धरती पर हरियाली फैलाने के इस काम को वह अपने किसी घरेलू व निजी कार्य की तरह करते आ रहे हैं अब तक गांव क्षेत्र में हजारों वृक्ष पौंध निजी खर्च से लगा चुके है।सतीश इससे पहले भी वर्ष 2011से 2016 तक रानीखेत मुक्तिधाम में भी विभिन्न प्रजाति के वृक्ष पौध लगा चुके हैं जो आज संवर्धित रूप में दिखाई देते हैं।आज भी पांडेय दम्पति न केवल वृक्ष पौध लगाता हैं बल्कि उनके संरक्षण पर भी उतना ही ध्यान देेता हैं।
वे कहते हैं कि वृक्ष लगाना अब जीवन का महत्वपूर्ण कार्य बन गया हैं ,लोगों का जीवन अमूल्य है ,हमने देखा कोरोना संक्रमण के समय कैसे आक्सीजन की किल्लत से लोग मौत के आगोश में चले गए,आज अधिकाधिक वृक्ष लगाकर वातावरण में आक्सीजन भी बढा़ना जरूरी हो गया है।