मजखाली से हरिद्वार गया कावंड़ियों का दल गंगाजल लेकर लौटा,’हर-हर ,बम-बम’ के जयकारों से गूंजा रानीखेत बाजार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : भगवान भोलेनाथ के भक्तों में शिवशंकर के प्रति आस्था, सच्ची श्रद्धा और आत्म विश्वास का परिणाम हैं कि भोले के भक्त अपने शिवालयों में जलाभिषेक हेतु हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंच रहे हैं। निकटवर्ती मजखाली से ऐसा ही कांवड़ियों का एक दल हरिद्वार से आज गंगाजल लेकर लौटा जिसका गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई

‘हर-हर,बम-बम’के जयकारों के साथ रानीखेत होते हुए मजखाली जा रहे युवा कावंड़ियों का धर्मप्रेमी जनता ने स्वागत किया। नगर के मुख्य बाजार में पथभ्रमण करते हुए कांवड़ियों का यह दल मजखाली की ओर प्रस्थान कर गया जहां स्वजनों और स्थानीय लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया। कांवड़ दल में कुन्दन सिंह अधिकारी, भूपेंद्र सिंह,दीपक अधिकारी,दर्शन बोला, सुधांशु भट्ट, हिमांशु अधिकारी,पूरन अधिकारी, वीरेंद्र कनवाल,संजू बोरा, गोपाल रावत, आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया
Ad Ad