यहां हलवाई की दुकान में फटा गैस सिलेंडर, कर्मचारी बुरी तरह झुलसा
अल्मोड़ा : यहां कारखाना बाजार स्थित जलेबी की दुकान में आज सुबह अचानक सिलेंडर फट जाने से एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा आज शनिवार सुबह केशव हलवाई की दुकान पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यह गैस सिलेंडर तब फटा जब उस पर कड़ाई रख दूध उबाला जा रहा था।
कारखाना बाजार की इस दुकान में विस्फोट की तेज आवाज होने पर आस-पास मौजूद लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब सिलेंडर में विस्फोट हुआ तब उसमें गैस कम थी, अन्यथा हादसा भयानक रूप भी ले सकता था। अलबत्ता पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर चिकित्सकों के अनुसार गैस सिलेंडर में झुलसने वाले कर्मचारी सूरज का हाथ, पैर व मुंह इस विस्फोट में झुलस गया है। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है।

बीरशिवा स्कूल रानीखेत में छात्र-छात्राओं की विभिन्न विश्वविद्यालयों के करियर काउंसलर्स द्वारा करियर काउंसलिंग की गई
चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण का शासनादेश लेकर आंदोलनकारियों से वार्ता को पहुंचे स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं,आधी अधूरी मांग पूर्ति को आंदोलनकारियों ने ठुकराया