रानीखेत में ‘भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा’ के अंतिम चरण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का कांग्रेस ने किया सम्मान
रानीखेत:स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत जोड़ो-तिरंगा यात्रा के सातवें व अंतिम दिवस रानीखेत के राजीव गाँधी पार्क में राजीव गाँधी की प्रतिमा पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। उसके पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया । उसके बाद सुभाष चौक से लेकर विजय चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई व महात्मा गाँधी जी, सुभाष चंद्र बोस जी व गोविंद बल्लभ पंत जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया और रघुपति राघव भजन गया। उक्त यात्रा के संयोजक ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव व नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार के साथ ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन श्री रघुनंदन वैला जी, ‘एडवोकेट’, श्री चंदन सिंह बिष्ट जी, श्री हिमांशु उपध्याय जी रहे।
कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, त्रिभुवन शर्मा, नेहा मेहरा, यतीश रौतेला, हरीश आर्या, अगस्त लाल साह, दीप चंद्र पांडेय, ज़िला पंचायत देवेंद्र रावत, सभासद अरुण रावत, हेमंत रौतेला, दीवान नेगी, संदीप गोपाल, मनोज पंत, विनीत चौरसिया, संदीप बंसल, सोनू सिद्दीकी, अमन शेख़, प्रधान कुबेर सिंह मेहरा, देवेंद्र रौतेला, लक्ष्मण बिष्ट, किशन अधिकारी, प्रमोद कुमार, कंचन आर्या, कैलाश राम, विश्व विजय सिंह माहरा, बाग़म्बर सिंह मेहरा, पीताम्बर नैनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडेय, मोहन बिष्ट, विपिन कडकोटी, दीप उपाध्याय, पंकज जोशी, विजय तिवारी, रुद्र माहरा, हिमांशु नैनवाल, मंजुल कुमार, मनीष, मुकेश कुमार, जगदीश मोहन्तिया, धीरज कुमार, नावेद अनीश (गुड्डू खान), मो० सलीम, मो० निसार, मो० दानिश, मो० तोसिब, मो० मोबिन, मो० मेहराज, हसीब उद्दीन, खुशाल सिंह कोरंगा, दीपक मेहरा आदि लोग उपस्थित रहे।