प्रदेश में सरकार के संरक्षण में माफिया फल-फूल रहे हैं,आम व्यक्ति की सुरक्षा है राम भरोसे -करन माहरा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यहां पत्रकार वार्ता में राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को गुंडे चला रहे हैं| प्रदेश में खनन माफिया, भू माफिया, शिक्षा माफिया, शराब माफिया सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे हैं| जहाँ तक आम आदमी की सुरक्षा का सवाल है जब सरकार के कैबिनेट मंत्री ही आम आदमी को सड़क पर खुले आम पीट रहे हैं| ऐसे में सुरक्षा तो भगवान भरोसे है|

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत नंदा देवी महोत्सव में महिलाओं की पारम्परिक झोडा़ प्रतियोगिता रही विशेष आकर्षण, खनिया प्रथम, मातृशक्ति ग्रुप द्वितीय और बीएसएनएल कालोनी तृतीय रहीं


उन्होंने कहा कि जिस राज्य में सरकार के मंत्री आम जनता की सरेआम पिटाई कर रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री उस मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर करने की बजाय सिर्फ तलब कर मामले की इतिश्री कर मामले से पल्ला रहे हैं| ऐसे में राज्य की जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है|
उन्होंने कहा कि सरकार ने जोशीमठ की जनता को वादा किया था कि वहाँ पर एनटीपीसी का कार्य प्रारंभ नहीं होगा बावजूद इसके सरकार वहाँ पर पुनः कार्य शुरू कर जनता की जमीन व जिंदगी दोनों के साथ खिलवाड कर रही है जोकि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है| सरकार को वहाँ तुरंत कार्य रोक कर स्थानीय जनता की सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए|

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में भव्य डोला यात्रा के साथ‌ नम आंखों से की गई मां नंदा-सुनंदा की‌ विदाई, भव्य सांस्कृतिक यात्रा निकली

रानीखेत के सिविल एरिया को नगरपालिका में शामिल करने की मांग पर उन्होंने कहा कि छावनी परिषद से लेकर विधायक, सांसद, रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार सभी जगह भाजपा का राज होने के बाद भी 85 दिन से लोग धरने पर बैठे हैं और लोगों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है यह सोचनीय विषय है| प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ पत्रकार वार्ता में महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल देव, अरुण रावत, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दकी आदि शामिल रहे|

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत छावनी परिषद के नए सीईओ ने कार्यभार ग्रहण किया, छावनी परिषद नामित सदस्य ने उन्हें समस्याओं से किया बावस्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *