प्रदेश में सरकार के संरक्षण में माफिया फल-फूल रहे हैं,आम व्यक्ति की सुरक्षा है राम भरोसे -करन माहरा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यहां पत्रकार वार्ता में राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को गुंडे चला रहे हैं| प्रदेश में खनन माफिया, भू माफिया, शिक्षा माफिया, शराब माफिया सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे हैं| जहाँ तक आम आदमी की सुरक्षा का सवाल है जब सरकार के कैबिनेट मंत्री ही आम आदमी को सड़क पर खुले आम पीट रहे हैं| ऐसे में सुरक्षा तो भगवान भरोसे है|

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश


उन्होंने कहा कि जिस राज्य में सरकार के मंत्री आम जनता की सरेआम पिटाई कर रहे हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री उस मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर करने की बजाय सिर्फ तलब कर मामले की इतिश्री कर मामले से पल्ला रहे हैं| ऐसे में राज्य की जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है|
उन्होंने कहा कि सरकार ने जोशीमठ की जनता को वादा किया था कि वहाँ पर एनटीपीसी का कार्य प्रारंभ नहीं होगा बावजूद इसके सरकार वहाँ पर पुनः कार्य शुरू कर जनता की जमीन व जिंदगी दोनों के साथ खिलवाड कर रही है जोकि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है| सरकार को वहाँ तुरंत कार्य रोक कर स्थानीय जनता की सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए|

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

रानीखेत के सिविल एरिया को नगरपालिका में शामिल करने की मांग पर उन्होंने कहा कि छावनी परिषद से लेकर विधायक, सांसद, रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार सभी जगह भाजपा का राज होने के बाद भी 85 दिन से लोग धरने पर बैठे हैं और लोगों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है यह सोचनीय विषय है| प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के साथ पत्रकार वार्ता में महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल देव, अरुण रावत, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दकी आदि शामिल रहे|

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर