पर्यटन नगरी रानीखेत में जाम के झाम से लोग बेहाल, प्रशासन भी अब तक नहीं निकाल पाया कोई स्थायी समाधान

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां इन दिनों वाहनों की आवाजाही बढ़ने से सैलानियों व नागरिकों को जाम से जूझना पड़ रहा है।आज अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे मुख्य सदर बाजार में लम्बा जाम लगा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

दोपहर बाद यहां सदर डाक घर के पास लोगों को जाम से दो चार होना पड़ा। मुख्य बाजार में सड़क के इर्द-गिर्द बेतरतीब खडे़ वाहनों के कारण भी जाम की समस्या और बढ़ गई है। स्थानीय लोगों व सैलानियों द्वारा पार्किंग के अभाव में वाहनों को सड़क किनारे लगा दिये जाने से‌ स्थिति और बिगड़ रही है। नगर में जाम खोलकर यातायात सुचारु कराने वास्ते पुलिसकर्मियों का भी अभाव देखा जा रहा है। आए दिन सुबह से शाम तक थोड़ी -थोडी देर‌ में लगने वाले जाम से लोग बेहाल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

फोटो-रामेश्वर प्रसाद गोयल