पी जी कालेज में ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ ,प्रसंग पर आधारित नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित, रैली भी निकाली
रानीखेत -आज सोमवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र ,प्रसंग पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत प्रशासनिक भवन में किया गया ।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं , अध्यापकों एवं कर्मचारीगणों को नशे के सेवन से होने वाले नुकसान और प्रतिकूल प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया।तत्पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर प्रसून कुमार जोशी द्वारा समाज पर पड़ने वाले नशे के दुष्प्रभावों का उल्लेख करते हुए नशे से दूरी बनाने का आग्रह किया गया ।
तदुपरांत “नशे की आदत छोड़ो ,सुखी जीवन से नाता जोड़ो ,”नशा एक बीमारी है, इसे भागना हमारी जिम्मेदारी है”, ना काम का न काज का ,नशा है दुश्मन जान का,” दिल पर नशा ये भारी है ,सबसे बड़ी बीमारी है, आदि नारों से जागरूकता रैली का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया ,जिसका समापन नशा मुक्ति पर शपथ ग्रहण दिला कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पारुल भारद्वाज द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट शंकर कुमार ,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमला बिष्ट, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर दीपा पांडे ,डॉक्टर बृजेश कुमार जोशी , डॉ नमिता मिश्रा,डॉक्टर निधि पांडे ,डॉक्टर महाराज मेहरा , डॉक्टर बरखा रौतेला डॉ पंकज, डॉक्टर सत्य मित्र ,डॉक्टर पारुल बोहरा,डॉक्टर नीतिका ,डॉक्टर हिमानी नेगी,आदि समस्त प्राध्यापक उपस्थित थे।