व्यापार मंडल चुनाव को लेकर बुलाई बैठक रही बे-नतीजा, भविष्य के लिए स्थगित हुए व्यापार मंडल चुनाव

रानीखेत- नगर व्यापार मंडल की कार्यकारिणी के गठन में आ रहे गतिरोध एवं आपत्तियों का निराकरण करने के उद्देश्य से जिला व्यापार मंडल एंव वर्तमान चुनाव समिति द्वारा आज रानीखेत के व्यापारियों की आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विस्तृत चर्चा के बाद भी आम राय ने बनने से व्यापार मंडल चुनाव भविष्य के लिए स्थगित कर दिए गए।
निवर्तमान कार्यकारिणी के आय -व्यय के स्पष्टीकरण को बैठक मे स्वीकार नही किया गया और उनके विरूद्ध क्या निर्णय लिया जाए इस पर कोई विचार सामने नही आया। कुछ व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष मोहन नेगी को अधिकार प्रदान किया कि वो वर्तमान चुनाव समिति के साथ मिलकर जो भी निर्णय लेंगे रानीखेत में व्यापारिक एकता बनाए रखने के लिए सभी को स्वीकार होगा। किन्तु कुछ व्यापारी सहयोग करने के लिए तैयार नही दिखे कोई परिणाम न निकलता देख चुनावी कार्यक्रम भविष्य के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई।
श्री हर्ष पंत एवं दीपक अग्रवाल ने चुनाव समिति एवं जिला व्यापार मंडल के निर्णय को पूर्ण समर्थन प्रदान करते हुए लिखित पत्र प्रदान किया ।
बैठक में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, जिला महामंत्री राजेन्द्र पाण्डे, चुनाव समिति अध्यक्ष अगस्त लाल साह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा, महासचिव कुलदीप कुमार, सचिव हेम भगत, कोषाध्यक्ष अतुल कुमार अग्रवाल, विमल भट्ट, सदस्य जगदीश अग्रवाल वरिष्ठ व्यापारी अविनाश गोयल, आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।