भवन कर वृद्धि पूर्ववत रखने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन
रानीखेत: नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमेश भट्ट के नेतृत्व में यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर भवन स्वामियों को दिए गए कर वृद्धि के नोटिस निरस्त कर भवन करों को पूर्ववत रखने की मांग की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय से मुलाकात कर प्रस्तावित कर वृद्धि को पूर्ववत रखने का अनुरोध किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन दिनों छावनी परिषद द्वारा भवन स्वामियों को प्रस्तावित कर वृद्धि के नोटिस वितरित किए जा रहे हैं जबकि सामान्य भवन स्वामी पिछले दो वर्षों से कोरोना काल के चलते आर्थिक रूप से प्रभावित रहा है और जैसे तैसे जीवन यापन कर रहा है ऐसे में उसके ऊपर कर वृद्धि का भार डालना अनुचित होगा। प्रतिनिधि मंडल ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी के अतिरिक्त छावनी परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर आई एस सेमवाल, छावनी परिषद नामित सदस्य मोहन नेगी को भी इस बावत ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, अगस्त लाल साह, वसीम क़ुरैशी, अधिवक्ता ललित आर्या, मो० तय्यब, विश्व विजय सिंह माहरा, पंकज गुरुरानी, प्रमोद पाल, हबीब अहमद, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दीकी, पंकज थापा आदि लोग उपस्थित रहे।