शहीद बृजेश के घर पहुंचे सैन्य अधिकारी,परिजनों को दी सांत्वना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-: देश की सेवा में अपने प्राण समर्पित करने वाले कुमाऊं रेजीमेंट के जवान बृजेश रौतेला के परिजनों को सांत्वना देने आज रानीखेत कुमाऊं एवं नागा रेजीमेंट स्टेशन हेड क्वार्टर से सेना के अधिकारी शहीद बृजेश के ताडी़खेत स्थित निवास पर पहुंचे।


रविवार को कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के डिप्टी कमांडेंट कर्नल केके मिश्रा, लेफ्टिनेंट जीवन सिंह तथा सूबेदार नरेंद्र सिंह पूर्वी सिक्किम में सड़क दुर्घटना में जान गंवा देने वाले शहीद बृजेश रौतेला के ताडी़खेत स्थित निवास पर पहुंचे। शहीद के पिता दलवीर सिंह, मां पुष्पा देवी तथा भाई अमित से बातचीत की करते हुए सेना अधिकारियों ने कहा कि वीर सपूत ने देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं जिससे पूरे देश व सेना को बृजेश पर गर्व है। ताऊ भारत सिंह ने सैन्य अधिकारियों को बताया कि बृजेश में बचपन से ही सेना में भर्ती होने की ललक थी। परिवारजनों के अनुसार 17 जुलाई को बृजेश का जन्मदिन भी है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि देश सेवा में जान देने वाले बृजेश रौतेला की शहादत हमेशा याद रखी जाएगी। इस दौरान पूर्व प्रधान देव सिंह, दीपक सिंह, भगवती रौतेला, प्रीति रौतेला आदि मौजूद रहे।