छावनी परिषद से मुक्ति का आंदोलन बदस्तूर जारी,220वें दिन भी धरने पर बैठे नागरिक

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगरपालिका परिषद में विलय करने की मांग को लेकर आज 220वें दिन भी नागरिकों ने धरना-प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर- 17वें दिन मिली सफलता, सिलक्यारा टनल‌ में ड्रिल का कार्य पूरा,आज निकाले जाएंगे‌ 41मजदूर

धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की।रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी से छुटकारा दिलाने की मांग को‌ लेकर यहां गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन आज भी बदस्तूर जारी रहा। आंदोलनरत नागरिकों ने छावनी परिषद से आज़ादी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की ।