रानीखेत नंदादेवी महोत्सव में चित्रकला प्रतियोगिता और कुमाउनी व्यंजन प्रतियोगिता में दिखा उत्साह, व्यंजन प्रतियोगिता में तनूजा,ज्योति व मंजू रहे प्रथम, द्वितीय व तृतीय
रानीखेत– श्रीनंदा देवी महोत्सव समिति द्वारा आज अंतरविद्यालयी चित्रकला और महिलाओं की कुमाउनी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दोनों ही प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों का उत्साह देखते योग्य रहा। कुमाउनी व्यंजन प्रतियोगिता में तनूजा साह, ज्योति साह और मंजू साह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आज नंदा देवी महोत्सव में तीन वर्गों में आयोजित अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने ड्रांइग सीट पर भारत के अंतरिक्ष अभियान से लेकर ग्रामीण जनजीवन को पूरे मनोयोग से चित्रित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में रानीखेत नगर व आसपास के विद्यालयों ने शिरकत की।
श्रीनंदा देवी महोत्सव समिति ने पहली बार आयोजित कुमाउनी व्यंजन प्रतियोगिता को लेकर आज महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। पारम्परिक वेशभूषा में आईं प्रतिभागी महिलाओं ने विविध प्रकार के पारम्परिक व्यंजन प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में तनूजा साह प्रथम, ज्योति साह द्वितीय, मंजू साह तृतीय और पूनम साह चतुर्थ स्थान पर रहीं।इसके अलावा खष्टी नेगी, चंपा चौधरी, गीता पवार,संगीता चौधरी,दीपा वर्मा,ने विशेष पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक किरन लता बिष्ट,आभा रावत और निहारिका साह और प्रायोजक पंकज साह, सौरभ अग्रवाल रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती क्षमा गर्ग और रेनू साह ने विजेताओं को सम्मानित किया। विशेष पुरस्कार डॉ चारू पंत,खजान पांडे भुवन साह ने वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने किया।
इस अवसर पर श्रीनंदा देवी समिति अध्यक्ष हरीश लाल साह,मुकेश साह, अंशुल साह,गौरव भट्ट, मोहिल साह, रामेश्वर गोयल,शेर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।