छावनी से छुटकारा पाने के लिए रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना -प्रदर्शन आज 53 वें दिन भी रहा जारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: छावनी से नागरिक क्षेत्र को पृथक कर रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना -प्रदर्शन आज 53 वें दिन भी जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  "करें योग, रहें निरोग" के संकल्प के साथ हरिद्वार में निकली रन फॉर योग यात्रा,‎ऋषिकुल परिसर से चंद्राचार्य चौक तक गूंजा योग का उद्घोष

धरनास्थल पर हुई बैठक में संघर्ष समिति ने नागरिकों ने आन्दोलन में सहभागिता कर एकजुट संघर्ष को ताकत देने की अपील की।आज‌ धरने‌ में वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी,होटल एसोसिएशन के सदस्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने पितृ दिवस धूमधाम से मनाया,बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां