उत्तराखंड में निर्मित बॉलीवुड फिल्म “समोसा एंड संस” के पोस्टर का राज्यपाल कोश्यारी ने किया विमोचन

ख़बर शेयर करें -


रानीखेतः आकृति प्रोडक्शन के अंतर्गत निर्मित फ़िल्म “समोसा एंड संस” के पोस्टर का विमोचन गत सोमवार के दिन महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय भगत सिंह कोश्यारी के द्वारा किया गया। फ़िल्म का निर्देशन नेशनल फ़िल्म अवार्ड से सम्मानित श्रीमती शालिनी साह द्वारा किया गया है जो मूल रूप से नैनीताल की रहने वाली हैं।
फ़िल्म के डी0 ओ0 पी0 राजेश साह हैं जिन्होंने जोनी गद्दार,एक हसीना थी, थ्री इडियट्स और मुन्ना भाई एम0बी0बी0एस0 जैसी फिल्मों भी काम किया है।स्टोरी दीपक तिरूआ जी द्वारा लिखी गयी है स्क्रेन प्ले दीपक तिरूआ/कींशुक पांडेय द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड में सात नामांकन पत्र खारिज, किस सीट पर कितने नामांकन पत्र वैध , जानिए

फ़िल्म में मुख्य कलाकार संजय मिश्रा, बृजेन्द्र काला,जीतू शास्त्री, चंदन बिष्ट, नेहा गर्ग,रचना बिष्ट,मीरा स्याल,मीनल साह आदि हैं।

  फ़िल्म के निर्माण में अधिकतर भूमिका उत्तराखण्ड मूल के फ़िल्म एवं मीडिया जगत से जुड़े विभिन्न व्यक्तियों  सह-कलाकारों,तकनीकी विशेषज्ञों व स्थानीय क्षेत्रवासियों की रही, फ़िल्म का निर्माण लॉक डाउन के समय में रानीखेत, नैनीताल और मुक्तेश्वर में किया गया है जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग मिला जल्द ही फ़िल्म रिलीज़ की जाएगी और दर्शकों को देखने को मिलेगी।

फ़िल्म निर्माताओं, कलाकारों एवं “आकृति प्रोडक्शन की समस्त टीम ने दर्शकों से अपील की है कि स्थानीय कलाकारों के उत्साह वर्धन हेतु आशीर्वाद दें जिससे कि उत्तराखंड के कलाकारों को रोजगार प्राप्ति हो एवं पलायन पर रोक लगे।