संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वाधान में खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का समापन, अधिकांश प्रतियोगिताओं में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत अव्वल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वाधान में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आज‌ समापन हो गया।

इस अवसर पर श्री राम मन्दिर, संस्कृत विद्यापीठ रानीखेत के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित वैदिक मंगलाचरण के साथ किया गया। विद्यार्थियों ने वन्दना, स्वागत गीत प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जय किशन संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं विशिष्ट अतिथि मनीष चौधरी द्वारा संस्कृत द्वितीय राजभाषा के प्रचार प्रसार के सन्दर्भ में विचार -प्रस्तुत किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल में कहानी कथन के तहत क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का‌ आयोजन हुआ

प्रतियोगिता के अंतर्गत – संस्कृत नाटक संस्कृत समूह गान, संस्कृत समूह नृत्य, संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता, संस्कृत आशुभाषण एवं श्लोक लोकोच्चारण कुल 6 प्रतियोगिताएं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की गयी, प्रतियोगिताओं में खंड के सत्रह विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

जिसमें समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रा. आ बा.इ.कॉ. रानीखेत, श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम श्री राम मन्दिर विद्यापीठ रानीखेत वाद-विवाद प्रतियोगिता रा आ बा .इ.कॉ रानीखेत ,संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रॉ. आ. बा.इ . कॉ. रानीखेत, आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री राममन्दिर विद्यापीठ रानीखेत तथा संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रा. आ. बा. इ. कॉ. रानीखेत ने प्राप्त किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कु विशौला देवी प्रधानाचार्या रा. आ. बा. इ. कॉ. रानीखेत द्वारा की गयी। समापन समारोह का संचालन श्री बद्रीदत्त भट्ट शास्त्री ने किया ।खंड संयोजक एम के जोज़फ ने आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता

कार्यक्रम में श्री रमेश बिष्ट डॉ अंकित ,श्री चूड़ामणि हरबोला, विनोद खुल्बे ,डॉक्टर ज्योति आदि लोग सम्मिलित रहे ।