श्री‌ नंदा देवी समिति द्वारा आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में खुशबू और‌ संजय‌ ने‌ लगाई फर्राटा दौड़

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत-श्री नंदादेवी महोत्सव के अंतर्गत राजपुरा मैदान में खेल-कूद एवं बच्चों की मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तीन सौ मीटर दौड़ में खुशबू और पांच सौ मीटर दौड़ में संजय रहे अव्वल रहे।

श्री नंदादेवी महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गर्ल्स की चम्मच दौड़ में इकरा प्रथम,लक्षिता द्वितीय और चित्रा तृतीय स्थान पर रहीं वहीं चम्मच दौड़ ब्वायज (कक्षा 3-5) में नमन, जिशान और प्रियांशु कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।तीन सौ मीटर दौड़ सीनियर वर्ग में खुशबू,प्रेरणा व साक्षी क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे।पांच सौ मीटर दौड़ ब्वॉयज़ में संजय , लक्षिता व हार्दिक प्रथम,‌द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

सौ मीटर दौड़ गर्ल्स जूनियर वर्ग में कंचन, संजना और रश्मि ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।सौ मीटर दौड़ सब जूनियर वर्ग में नव्या, चित्रा व पिंकी पहले ,दूसरे ,तीसरे‌ स्थान पर रहे।दो सौ मीटर जूनियर में सक्षम प्रथम स्थान पर‌ और मानस और पवन आर्या क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड़ ब्वॉयज़ सीनियर में रोहित थापा, धीरज और आदित्य क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। म्यूजिकल बाल पासिंग में कमलेश देवड़ी ,नीमा अधिकारी व कंचन अग्रवाल ,क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। म्यूजिकल चेयर सीनियर वर्ग में माया जीना,प्रसन्ना आर्या और सीमा बिष्ट प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के‌ निर्णायक धीरज अग्रवाल व राकेश अग्रवाल थे। खेल-कूद प्रतियोगिता का संचालन अभिषेक कांडपाल ‘अम्मू’ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

1000 mtr boys race senior
1st Rohit thapa
2nd Dheeraj
3rd Aaditya

Musical ball passing
3rd kanchan agarwal
2nd neema adhikari
1st kamlesh dewari

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

Musical chair senior
3rdSeema bisht
2nd prasanha arya
1st maya jeena

Nirnayak
Dhiraj agrawal, Rakesh agrawal