रानीखेत की जयश्री पांडेय का चयन‌ अनुसंधान कार्य और उच्च अध्ययन हेतु वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया के लिए हुआ, नागरिकों ने हर्ष जताते‌ हुए की उज्ज्वल भविष्य की कामना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत नगर की जयश्री पांडेय का चयन पं गोविंद बल्लभ पन्त विश्वविद्यालय की ओर से मौसमीय अनुसंधान और खाद्य सुरक्षा विषय पर अनुसंधान एवं उच्च अध्ययन हेतु आस्ट्रेलिया स्थित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के लिए हुआ है। वर्तमान में जयश्री कृषि स्नातक में फाइनल वर्ष की छात्रा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

गोविंद बल्लभ पन्त विश्वविद्यालय की ओर से जयश्री आज 19जुलाई को आस्ट्रेलिया पहुंच चुकीं हैं। जयश्री पांडेय प्रारम्भिक समय से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं। उन्होंने बारहवीं तक की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से ग्रहण की। पूर्व में वे उच्च सम्मान छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुकी हैं तथा वर्तमान में भी प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति की लाभार्थी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

जयश्री स्थानीय निवासी एसएसबी में वरिष्ठ निरीक्षक पद पर‌ तैनात बृजमोहन पांडेय और गृहणी प्रभा पांडेय की सुपुत्री हैं।जयश्री की इस सफलता पर स्वजनों,नगर के गणमान्य नागरिकों और पूर्व शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना ‌‌की है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर