रानीखेत की जयश्री पांडेय का चयन‌ अनुसंधान कार्य और उच्च अध्ययन हेतु वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी आस्ट्रेलिया के लिए हुआ, नागरिकों ने हर्ष जताते‌ हुए की उज्ज्वल भविष्य की कामना

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: रानीखेत नगर की जयश्री पांडेय का चयन पं गोविंद बल्लभ पन्त विश्वविद्यालय की ओर से मौसमीय अनुसंधान और खाद्य सुरक्षा विषय पर अनुसंधान एवं उच्च अध्ययन हेतु आस्ट्रेलिया स्थित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के लिए हुआ है। वर्तमान में जयश्री कृषि स्नातक में फाइनल वर्ष की छात्रा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत गणपति पंडाल में आरती में ‌उमड़े श्रद्धालु, चेली ब्वारी ग्रुप की‌‌ समूह नृत्य प्रस्तुति ने‌ लूटी वाह-वाही

गोविंद बल्लभ पन्त विश्वविद्यालय की ओर से जयश्री आज 19जुलाई को आस्ट्रेलिया पहुंच चुकीं हैं। जयश्री पांडेय प्रारम्भिक समय से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं। उन्होंने बारहवीं तक की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से ग्रहण की। पूर्व में वे उच्च सम्मान छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुकी हैं तथा वर्तमान में भी प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति की लाभार्थी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गणपति विसर्जन यात्रा के साथ चिलियानौला में गणेश महोत्सव का समापन, अपनी भव्यता की छाप छोड़ गया तीन दिनी महोत्सव

जयश्री स्थानीय निवासी एसएसबी में वरिष्ठ निरीक्षक पद पर‌ तैनात बृजमोहन पांडेय और गृहणी प्रभा पांडेय की सुपुत्री हैं।जयश्री की इस सफलता पर स्वजनों,नगर के गणमान्य नागरिकों और पूर्व शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना ‌‌की है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक प्रमोद नैनवाल ने पाली-नदुली और बिल्लेख-हिडा़म -चापड़ सड़क के डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का किया शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *