पुलिस कर्मी ने फंदा लगाकर की आत्म हत्या
ब्रेकिंग न्यूज़ हल्द्वानी- भोटिया पड़ाव चौकी में तैनात पुलिस सिपाही ने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही सोमेश्वर का रहने वाला था जिसका तबादला बेतालघाट से हल्द्वानी कोतवाली में किया गया था लेकिन वह कुछ दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था।
जानकारी के अनुसार सिपाही दिलीप बोरा (52वर्ष ) ने मेडिकल चौकी स्थित बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाहीअल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का रहने वाला था जो कई दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। घटना की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।सिपाही की आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित