वरिष्ठतम ताइक्वांडो प्रशिक्षक नरेश तलरेजा के नाम जुड़ी एक और उपाधि, लखनऊ में ‘ग्रेंड मास्टर इन ताइक्वांडो’ की उपाधि से होंगे विभूषित
 
                रानीखेत– उपाधियों की श्रृंखला में वरिष्ठतम ताइक्वांडो प्रशिक्षक नरेश तलरेजा के नाम एक कड़ी और जुड़ गई। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, रेफ़री और पांच बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता 6वीं डान ब्लैक बेल्ट उत्तराखंड के वरिष्ठतम प्रशिक्षक नरेश तलरेजा को ग्रैंड मास्टर इन ताइक्वांडो की उपाधि से विभूषित किया जाएगा।
यह उपाधि आगामी दो अगस्त को ऐलोरा होटल लालबाग,लखनऊ में आयोजित होने वाले ताइक्वांडो हाल आफ फेम इंडिया 2023 कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी। ताइक्वांडो हाल आफ फेम इंडिया में शामिल होने वाले नरेश तलरेजा उत्तराखंड राज्य के एक मात्र प्रशिक्षक हैं।इस प्रतिष्ठित समारोह का आयोजन भारत में ताइक्वांडो खेल के जन्मदाता कहे जाने वाले जिमी आर जगतियानी द्वारा किया जा रहा है। नरेश तलरेजा की इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो परिवार और सभी खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की हैं।
 
 
 

 
                                         
                                         
                                         रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन                                 पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित