कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के श्री मनकामेश्वर मंदिर मंदिर मना रक्षा बंधन पर्व, स्टेशन कमांडर सहित अधिकारियों को बहनों ने बांधे रक्षा सूत्र

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र रानीखेत के श्री मनकामेश्वर मंदिर में आज रक्षाबंधन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया श्री शिव मंदिर रानीखेत, श्री नीलकंठ महादेव मंदिर ,ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रानीखेत की बहनों ने, स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव वी एस एम मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रानीखेत श्री कुनाल रोहिला ,छावनी परिषद रानीखेत में नामित सदस्य श्री मोहन नेगी,जे सी ओ एवं वीर सैनिकों को रक्षा सूत्र बांध कर नगर एवं क्षेत्र की माताओं बहनों द्वारा सभी सैन्य अधिकारियों, सैनिकों की लंबी आयु की कामना कर राष्ट्र सुरक्षा का संकल्प लिया गया

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत बियरशिवा स्कूल के बच्चों ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों को राखी बाँध कर मनाया भाई -बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन

इस अवसर पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव वी एस एम ने सभी माताओं बहनों को शुभ कामनाएं प्रेषित कर सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यावरण के सजग प्रहरी बने सतीश, लीला पांडे, इस बार भी लगाए 251वृक्ष पौध

उपरोक्त कार्यक्रम में दैनिक समाचार पत्र दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ दीप बोरा एवं किशन सिंह राणा द्वारा स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव वी एस एम को समस्त सैनिकों हेतु दैनिक जागरण परिवार की ओर से रक्षा सूत्र भेंट किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  "प्रकृति को संवारने हेतु अनुपम पहल": आयुर्वेद विभाग ने ताड़ीखेत विकासखण्ड के विद्यालयों में वितरित की सीड राखियां
Ad Ad