रानीखेत में व्यापार मंडल की स्थगित चुनाव प्रक्रिया के मसले को सुलझाने पहुंचे पर्यवेक्षक, चुनाव समिति ने प्रांतीय नेतृत्व से अपनी देखरेख में चुनाव कराने को कहा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– रानीखेत में व्यापार मंडल की विवाद में आई चुनाव प्रक्रिया के विरोध के बाद स्थगित हुए चुनाव के मसले को सुलझाने के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों ने रानीखेत पहुंचकर चुनाव समिति के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया के दौरान बरती गई कार्यवाही की जानकारी हासिल की।

चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी करने एवं चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जांच हेतु प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर नवनीत राणा व सहयोगी अभिजीत ढेला रविवार को रानीखेत पहुंचे। चुनाव समिति ने पर्यवेक्षकों को नई चुनाव कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव समिति द्वारा की गयी कार्यवाही से अवगत कराया। समिति ने नामांकन से लेकर चुनाव प्रक्रिया बाधित होने तक की समस्त कार्यवाही पर्यवेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत की गई।साथ ही निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा आय -व्यय का स्पष्ट एवं संतोषजनक लिखित विवरण प्रदान न करने से उत्पन्न हुए विवाद के उचित समाधान के लिए मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया।
चुनाव समिति के उपस्थित सदस्यों ने चुनाव के लिए बनाए गए नियम, नियमावली के अनुरूप प्राप्त नामांकन एवं नामांकन के विरूद्ध प्रत्याशियों की आपत्ति पत्रों को पर्यवेक्षकों को छाया प्रति के रूप में सौंपा गया तथा प्रदेश कार्यकारिणी से चुनाव हेतु सही समय देखते हुए अपनी देख- रेख में चुनाव सम्पन्न कराने का अनुरोध किया गया।
पर्यवेक्षकों की जांच प्रक्रिया के दौरान जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, चुनाव समिति अध्यक्ष अगस्त लाल साह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहरा, महासचिव कुलदीप कुमार कोषाध्यक्ष अतुल कुमार अग्रवाल ,सचिव हेम भगत ,सदस्य जगदीश अग्रवाल ,सदस्य विमल भट्ट सहित चुनाव समिति के सदस्य उपस्थित रहे।