के डी बेलवाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली की टीम रही विजेता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में स्व. केडी बेलवाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया जिसमें सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली की टीम विजयी रही।मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात ने विजेता टीम को सम्मानित किया।

बता दें कि मिशन इंटर कॉलेज में शिक्षक रहे स्व. के डी बेलवाल की स्मृति में प्रति वर्ष वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं उनकी पत्नी लोककर्मी स्व कमला बेलवाल की स्मृति में ऐपण प्रतियोगिता का आयोजन होताआया है जिसमें विकास खंड के अनेक विद्यालय शिरकत करते हैं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में इस बार नौ टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें सिटी मांटेसरी स्कूल और रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज की टीमों के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली की टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका शिवराज बिष्ट और मनमोहन देव ने निभाई।ऐपण प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल की रंजना साह प्रथम, रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज की स्नेहा कुमारी द्वितीय व राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की आर्या तृतीय स्थान पर रही।ऐपण प्रतियोगिता में डा. रजनी भट्ट, बीना साह और रीना वर्मा निर्णायक रहे। ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हेमंत कुमार अग्रवाल व संचालन अनिल मनी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटोडी़ निवासी एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमलाकर किया घायल

कार्यक्रम में स्व के डी बेलवाल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जगदीश बेलवाल, ट्रस्ट के सदस्य कैलाश पांडे, अतुल अग्रवाल, विजय लाल साह,अगस्त लाल साह ,जीवन चंद्र पांडे, अनिल पांडे, सिटी मांटेसरी स्कूल प्रधानाचार्य विनोद खुल्बे, खेल प्रशिक्षक दीपक मेहरा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत वन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटोडी़ निवासी एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमलाकर किया घायल
Ad Ad Ad Ad