उत्तराखंड के इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले भयभीत लोग

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी – जिले में मंगलवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके लगने से लोग घरों बाहर निकल भागे।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी पोर्टल और भूकंप ऐप से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र तहसील मोरी क्षेत्र के ग्राम जखोल के जंगलों में था। इसकी तीव्रता रिएक्टल स्केल पर 3.2 मैग्नीट्यूड और गहराई पांच किलोमीटर दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस. के. यादव, ने किया इन्फैंट्री चौक का उद्घाटन

वहीं पुलिस वायरलेस सेट और तहसील कंट्रोल रूम से मिली सूचना के मुताबिक जिले के किसी भी हिस्से में झटके महसूस नहीं किए गए। प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया गया,कांग्रेस प्रदेश करन माहरा ने की पूजा अर्चना

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र 31.22 उत्तरी अक्षांश और 78.22 पूर्वी देशांतर पर था, जिसकी गहराई लगभग पांच किलोमीटर रही। झटके हल्के थे और अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।