श्री नंदादेवी कैरम प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित,स्व.डीसी पांडे की स्मृति में होती है प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : डी सी पांडे स्मृति श्री नंदा देवी कैरम प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण शिव मंदिर धर्मशाला में हुए एक सादे समारोह में किया गया।

युगल प्रतियोगिता के विजेता रहे ललित बिष्ट व राम सिंह को अतिथियों ने ट्रॉफी व निर्धारित प्राइजमनी देकर सम्मानित किया।एकल प्रतियोगिता मे विजेता रहे रविंद्र कुमार को भी अतिथियों ने ट्रॉफी व निर्धारित प्राइजमनी प्रदान की साथ ही एकल प्रतियोगिता में उपविजेता रहे राम सिंह को अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान की।इससे पूर्व आकर्षण मैच के विजेता शिवांग साह व उपविजेता देवांश पांडे को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
उदीयमान खिलाड़ी का खिताब इस बार मोहन सिंह बिष्ट को दिया गया वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब इस बार दो खिलाडि़यों क्रमशः यशार्थ रावत व विनय मसीह को प्रदान किया गया।प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए रमेश अधिकारी व बालम व भुवन को पुरस्कृत किया गया ।निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ललित बिष्ट, कुलदीप कुमार व मनीष बोरा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, एडीजीसी हरीश मनराल, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत की माता पार्वती रावत एवं डी सी पांडे के पुत्र बृजमोहन पांडे, कृष्ण पांडे सभासद सुकृत साह , पंकज जोशी, सोनू सिद्दकी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)