इसी माह रानीखेत ग्वाड़ स्टेट के पास फिर हमलावर हुआ गुलदार, आज तड़के बाइक सवार कैंट कर्मचारी पर झपटा
रानीखेत – खिरखेत -पंतकोटली के बीच ग्वाड़ स्टेट के पास एकबार फिर रविवार तड़के सुबह गुलदार ने बाइक सवार व्यक्ति पर हमला किया है। इससे पूर्व 16अक्टूबर की शाम को भी गुलदार इसी जगह पर बाइक सवार क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनके मित्र पर हमला कर चुका है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वनविभाग से हमलावर गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।
रविवार की तड़के सुबह करीब साढ़े पांच बजे छावनी परिषद रानीखेत में पेयजल कर्मचारी तारा चंद्र पंत बाइक से अपनी ड्यूटी पर रानीखेत की ओर आ रहे थे तभी ग्वाड़ स्टेट के पास गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। ताराचंद्र पंत ने किसी तरह अपना बचाव किया और रानीखेत चिकित्सालय में अपना उपचार कराया। ग्वाड़ स्टेट पर गुलदार द्वारा हमला करने की इस माह में यह दूसरी घटना है।इससे पूर्व 16अक्टूबर की शाम खिरखेत की तरफ जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज तिवारी और उनके मित्र धर्मेन्द्र चौधरी की बाइक पर भी गुलदार झपट चुका है और पांव में पंजे गड़ा चुका है। क्षेत्र में शावकों के साथ सक्रिय मादा गुलदार मवेशियों को भी अपना निशाना बनाता रहा है।
इधर रानीखेत -खिरखेत मार्ग पर गुलदार के हमलों की घटनाओं से ग्रामीण दहशत में हैं। ताराचंद्र पंत की पत्नी सामाजिक कार्यकत्री प्रीति पंत ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को घटना की जानकारी देते हुए गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए वनविभाग को निर्देशित करने की मांग की है।