नकली भारतीय मुद्रा पर एसएसबी सीमांत मुख्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ
रानीखेत – एस एस बी सीमांत मुख्यालय में महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय, रानीखेत के दिशा-निर्देशन में नकली भारतीय मुद्रा के विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला में विभिन्न इकाइयों एवं क्षेत्र के मुख्यालयों से कुल 16 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। तीन दिवसीय कार्यशाला 12नवंबर तक चलेगी।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में नकली भारतीय मुद्रा के प्रसार, उसकी पहचान, तथा इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के प्रति जागरूक करना है।
कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन परिक्षित बेहेरा,उप महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय रानीखेत द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने प्रतिभागियों को इस विषय की गंभीरता से अवगत कराते हुए सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय सतर्कता एवं समन्वय के महत्व पर बल दिया।
तीन दिवसीय इस कार्यशाला में विशेषज्ञ अधिकारियों, भारतीय रिज़र्व बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा स्थानीय पुलिस के प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न सत्रों में नकली मुद्रा की पहचान, उसका स्रोत, तस्करी के तरीकों तथा इससे निपटने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।


नकली भारतीय मुद्रा पर एसएसबी सीमांत मुख्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ