पीएम श्री राबाइका द्वाराहाट की छात्राओं ने केआरसी रानीखेत का किया शैक्षिक भ्रमण

ख़बर शेयर करें -


द्वाराहाट-पी.एम.श्री रा.बा. इ. का. द्वाराहाट की कक्षा 9 और कक्षा 11 की छात्राओं ने रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर का शैक्षिक भ्रमण कर विविध जानकारियां प्राप्त की। प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका नेगी ने बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

भ्रमण पर गए छात्राओं ने केआरसी स्थित म्यूजियम, शॉल फैक्ट्री तथा गोल्फ ग्राउंड का भ्रमण किया। छात्राओं ने म्यूजियम में सैन्य हथियार,बहादुर सैनिकों के पदक और वर्दी, युद्ध के दौरान पकड़े गए विद्रोहियों के झंडे, विविध देशों के सिक्के, प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, कारगिल युद्ध सहित कई युद्धों से जुड़े दस्तावेज एवं तस्वीरें देखकर जानकारियां प्राप्त की। शॉल फैक्ट्री में छात्राओं ने ऊनी कपड़े बनाने की प्रक्रिया तथा गोल्फ ग्राउंड में उसके इतिहास के बारे में जाना। भ्रमण में छात्राओं के साथ किरन बिष्ट, डॉ मंजू रावत, अनीता कोठारी और बबीता मार्गदर्शक शिक्षिका के रूप में रहे।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की श्रृंखला में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित