रानीखेत के किलकोट में एंबुलेंस सड़क के नीचे मकान की छत पर‌ गिरी, गर्भवती महिला सहित तीन घायल

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: यहां आज दोपहर समय एक एम्बुलेंस निकटवर्ती किलकोट में असंतुलित होकर सड़क के नीचे एक मकान की छत पर गिर गई। हादसे में दो महिलाओं के घायल होने की खबर है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर- 17वें दिन मिली सफलता, सिलक्यारा टनल‌ में ड्रिल का कार्य पूरा,आज निकाले जाएंगे‌ 41मजदूर

एक गर्भवती महिला को जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत लेकर आ रही एंबुलेंस निकटवर्ती किलकोट गांव में असंतुलित होकर सड़क के नीचे एक मकान की छत पर जा गिरी।हादसे में गर्भवती महिला सहित दो महिलाओं के घायल‌ होने का समाचार है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय जूनियर हाई स्कूल पौड़ा कोठार की शिक्षिका यशोदा काण्डपाल देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार से हुई सम्मानित