अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली में स्थापना दिवस “अभ्युदय २०२३” का रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य समापन

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: मजखाली स्थित अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली में स्थापना दिवस “अभ्युदय २०२३” का रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य समापन हुआ।दो दिवसीय समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

स्थापना दिवस के द्वितीय दिन बतौर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर गौरव बग्गा उपस्थित रहे।विद्यालय की छात्रा उप अनुशासन प्रभारी साक्षी कुमारी ने अपने भाषण द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को स्वागत किया। प्रतियोगिता का प्रारम्भ माँ लक्ष्मी के चार रूपों की वन्दना के द्वारा हुआ। तत्पश्चात् स्टोरी टेलिंग, कैरिकेचर, फिल्म मेकिंग, फ्लोट ऑन बीट्स, ग्रुप डान्स, कार्टून कैरक्टर प्ले, रिदमिक मानिया रैप बैटल, देशानुराग लघु नाटिका प्रतियोगिता के आकर्षण के केन्द्र रहे।

अतिथियों में पी एस चीमा प्रिंसिपल आर्यमन विक्रम बिरला इस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी, डायरेक्टर प्रिंसिपल अशोक हॉल ग्रुप आफ हिल स्कूल्स; सीनियर प्रिंसिपल आसिम अली अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली व जी डी बिरला मेमोरियल स्कूल चिलियानौला रानीखेत; उपप्रधानाचार्य बीजू थामस, आर्यमन विक्रम बिरला इस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी; उपप्रधानाचार्य अजय विहारी सेठ जी डी बिरला मेमोरियल स्कूल चिलियानौला रानीखेत; आमंत्रित सम्मानित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवम् शिक्षकगण उपस्थित रहे।

आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

ग्रूव एंड ग्लैम डान्स बैटल- प्रथम स्थान अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली;

कोमिकोन- प्रथम स्थान अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली;

सूट द फेम- प्रथम स्थान अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली;

स्टैंड अप कॉमेडी– प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत;

सिम्फनी– प्रथम स्थान अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली;

स्पोर्ट्स क्विज- प्रथम स्थान आर्यमन विक्रम बिरला इस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी;

वाक् एण्ड टाक डिबेट– प्रथम स्थान आर्यमन विक्रम बिरला इस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग हल्द्वानी;

फन विथ सांईस– प्रथम स्थान अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली;

स्टोरी टेलिंग- प्रथम स्थान अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली;

फ्लोट ऑन बीट्स- प्रथम स्थान अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली;

कार्टून कैरक्टर प्ले– प्रथम स्थान अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली;

देशानुराग लघु नाटिका- प्रथम स्थान अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली ।

प्रतियोगिता के निर्णायक दिनेश चन्द्र टम्टा, श्रीमती मीनाक्षी उप्रेती जोशी, डॉ रेखा सैलूरी, अरनब मन्डल, डॉ मोहम्मद आसिफ, यशोदा रौतेला, दीपक तिवारी, डॉ सुरभि वैश मित्तल रहे। कार्यक्रमों की श्रृंखला को आगे बढाते हुए अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। अंत में विद्यालय की छात्रा अनुशासन प्रभारी हंसिका जायसवाल ने गणमान्य अतिथियों एवम् उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार राई ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस प्रकार स्थापना दिवस अभ्युदय २०२३ का भव्य समापन हुआ ।