अल्मोड़ा पुलिस का नशे पर प्रहार,सल्ट और भतरौंजखान में 3.61लाख कीमत के गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -अल्मोडा़ जनपद में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है बीती रात दो अलग-अलग-अलग मामलों में थाना भतरौजखान व थाना सल्ट ने 3.61 लाख कीमत के 14.455 किग्रा अवैध गांजे के साथ 03 तस्करों को गिरफ्तार किया।

पहले मामले में फेरी के कपड़ों के बीच गांजा छुपाकर ले जा रहा 01 तस्कर भतरौजखान में धरा गया जबकि दूसरे मामले में रामनगर गांजा ले जा रहे 02 तस्कर सल्ट पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल में सस्वर कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन। प्राची ,नित्या , यशस्वी व सुरुचि रहे अव्वल

भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा दिनांक गुरुवार की सायं दौराने वाहन चैकिंग छोटी घट्टी के पास भिकियासैण बासोट मार्ग की ओर से आ रहे मोटर साइकिल संख्या Up21CM1957 में सवार सलीम के कब्जे से 6.860 किग्रा अवैध गांजा कीमत-1,71,500 रुपये बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में धारा 8/20/60 NDPS act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मोटर साइकिल को सीज किया गया।पूछताछ- में मालूम हुआ कि अभियुक्त कपड़ों की फेरी लगाता है और गांजे को भिकियासैंण की ओर से ला रहा था जिसे फेरी के कपड़ों के बीच छुपाकर मुरादाबाद ले जाने की फिराक में था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान अवनीश कुमार,हेड कानि0श्रवण सैनी,हेड कानि0 नारायण सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्गीय जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राज्य स्तरीय वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

दूसरा मामले में थानाध्यक्ष सल्ट पुलिस टीम द्वारा दिनांक शुक्रवार तड़के दौराने वाहन चैकिंग चैक पोस्ट मरचूला पर मौलेखाल की ओर से आ रहे मोटर साइकिल संख्या UK18M-6435 में सवार 02 अभियुक्तों कुलदीप व दिनेश कुमार के कब्जे से 7.595 किलोग्राम कीमत- 1,89,875 रुपये अवैध गांजा बरामद करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में धारा 8/20/60 NDPS act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मोटर साइकिल को सीज किया गया। पूछताछ में पता चला दोनों अभियुक्त गांजे को सराईखेत से रामनगर की ओर ले जा रहे थे,जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह,अपर उ0नि0 दीवान सिंह,हेड कानि0 कपिल कुमार,हेड कानि0 दीपक कुमार,होमगार्ड मनोज शर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भिकियासैण में पेंशनरों के आन्दोलन की सुगबुगाहट,बैठक कर सरकार को दी चेतावनी
Ad Ad