स्व जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में संविधान दिवस उपलक्ष्य में हुई निबंध प्रतियोगिता में टीना आर्या प्रथम,मेघा व माया रही द्वितीय, तृतीय
रानीखेत- आज स्व श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत, अल्मोड़ा में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संविधान के समक्ष चुनौतियाँ एवं समाधान" विषय पर निबंध छात्र -छात्राओं को लेखन हेतु दिया गया था जिसके विजेताओं की घोषणा आज के कार्यक्रम के माध्यम से की गयी।
विजेताओं की घोषणा से पूर्व राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों डॉ0 पूजा, डॉ0 मोहित जोशी तथा डॉ0 तारा चंद्र द्वारा संविधान संबंधी जानकारी तथा संविधान निर्माताओं के योगदान को याद किया गया तथा संक्षिप्त डॉक्यूमेंटरी के माध्यम से संविधान निर्माण की प्रक्रिया को दिखाया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीना आर्या, बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान मेघा रावत, बी0 ए0 पंचम सेमेस्टर, तृतीय स्थान माया मनराल, बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर तथा सांत्वना पुरस्कार गायत्री बिष्ट, बी0 ए0 तृतीय सेमेस्टर को प्राप्त हुआ।
विजेताओं को डॉ0 प्रसून कुमार जोशी, डॉ0 रूपा आर्या तथा डॉ0 नीमा बोरा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। डॉ0 प्रसून जोशी जी ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों को संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी श्रीमती पूजा द्वारा किया गया।