पिंडारी, सुन्दरढुंगा एवं कफनी ग्लेशियर क्षेत्र में फंसे पर्यटकों को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर:पिंडारी, सुन्दरढुंगा एवं कफनी ग्लेशियर क्षेत्र में फंसे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त क्षेत्र में फंसे लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर दिया गया है।
जिसमें पिण्डारी ग्लेशियर ट्रेक में जो 33 लोग फंसे थे रेस्क्यू टीम द्वारा उनका सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है जिसमें केशर सिंह दानू पुत्र स्व0 धन सिंह वाछम, हर्षवर्धन मनराल पुत्र गिरधर सिंह, सुमन मनराल पत्नी गिरधर सिंह, गरिमा रावत पत्नी गजेन्द्र सिंह रावत, गौरव रावत पुत्र गजेन्द्र सिंह रावत लखनपुर रामनगर नैनीताल, कोशिक घोष पुत्र प्रताप चन्द्र घोष कोलकत्ता, अनिरूध ढम्ढेरे पुत्र अरविन्द ढम्ढेरे महाराष्ट्रा, मिलिन्द सकपाल पुत्र गंगा राम, सरद सावंत पुत्र विष्णु मुम्बर्इ, चन्द्रशेखर जैन पुत्र केसरी मल्ल जैन महाराष्ट्र, पवन सिंह दानू पुत्र प्रताप सिंह भराड़ी, विनोद सिंह पुत्र गिरधारी सिंह दोफाड़, गोविन्द सिंह पुत्र तारा सिंह झूनी बागेश्वर, प्रसून पंजा पुत्र चिरंजीव पंजा, देवाशीष दास पुत्र देवोव्रत दास, प्रवीर सेन पुत्र स्व0 राखल सेन, सोभिक सामन्त पुत्र संजीव कुमार सामंत कोलकत्ता, बप्पा माझी पुत्र मुकुन्द माझी, डॉ0 ऋतुपर्णा डे पत्नी देवराज दास, देवराज दास पुत्र मुरारी मोहन दास पश्चिम बंगाल, सान्ताषी, लमताषी, संगपा, सिरिंग, लाजरस, प्रमोद चौधरी, मोहित कुमार जो निवासी भीमताल नैनीताल, 06 विदेशी पर्यटक जो यूएसए के थे उनमें फिलिप जेट, ऐलिजाबेथ, थीमोथे कपूर, फिल्लिप्स, क्रिसचन किल, नाथन एन्ड्रो शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रवक्ता ने कहा शराब सस्ती करना बड़ा कदम, इससे यूपी से रूकेगी तस्करी,बजट का भी किया महिमा गान

सुन्दरढुंगा ग्लेशियर से रेस्क्यू किये गये लोगों में तारा सिंह पुत्र दीवान सिंह, विनोद सिंह पुत्र प्रताप सिंह, सुरेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी बाछम (जैकुनी) कैलाश सिंह पुत्र धाम सिंह बाछम (जातुली) है। कफनी ग्लेशियर से रेस्क्यू किये गये 24 लोगों में कुंवर सिंह पुत्र जसमल सिंह, गोविन्द सिंह पुत्र रूप सिंह, मदन सिंह पुत्र किशन सिंह, लोकपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह, कृपाल सिंह पुत्र भगवत सिंह, तारा सिंह पुत्र कुंवर सिंह, मोहन सिंह पुत्र हर सिंह, चन्दन सिंह पुत्र बलवंत सिंह, नन्दन सिंह पुत्र मान सिंह, कृष्णा सिंह पुत्र मान सिंह, चमन सिंह पुत्र भीम सिंह, मोहन सिंह पुत्र चन्द्र सिंह, मान सिंह पुत्र गोविन्द सिंह, देवेन्द्र सिंह पुत्र कुंवर सिंह, शेर सिंह पुत्र भगवान सिंह जो झूनी के निवासी है, मादो सिंह पुत्र अमर सिंह, गोविन्द सिंह पुत्र मादो सिंह, कृपाल सिंह पुत्र अमर सिंह, रमेश सिंह पुत्र कृपाल सिंह, देव सिंह पुत्र कृपाल सिंह, मादो राम पुत्र अन राम, शेर राम पुत्र कुशल राम जो मिखिलाखलपट्टा के निवासी है, शेर सिंह पुत्र दीवान सिंह, कमल सिंह पुत्र शेर सिंह जो खलझूनी के निवासी है। उक्त सभी लोगों का रेस्क्यू टीम द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया है, जिनको उनके गंतव्य के लिये रवाना किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री से की रानीखेत चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण तत्काल रोके जाने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *