व्यापार मंडल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, मारपीट करने वाली गालीबाज महिला दुकानदार से लोगों को बचाने की मांग
रानीखेत – रानीखेत उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन देकर लम्बे समय से मानसिक परेशानी का शिकार आक्रामक महिला दुकानदार से लोगों को निजात दिलाने की मांग की है।
व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने आज व्यापारियों का संयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को सौंपा। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट को बताया कि सदर बाजार स्थित दुकानदार महिला मानसिक परेशानी के कारण बेहद आक्रामक हो जाती है और आस-पास के व्यापारियों और राहगीरों के साथ मारपीट व गाली-गलौज करने लगती है।यह सिलसिला कई साल से चल रहा है,इस बावत स्थानीय पुलिस कोतवाली में उक्त महिला की कई बार शिकायतें की जा चुकीं हैं। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।
व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि उक्त महिला के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराई जाए और सप्ताह भर में महिला के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए अन्यथा व्यापार मंडल प्रशासन के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, उपाध्यक्ष नेहा माहरा, दीपक पंत, महामंत्री संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष भुवन पांडे,उप सचिव विनीत चौरसिया, हेम भगत आदि शामिल रहे।