रानीखेत में फड़ व्यवसाय के विस्तार से पंजीकृत व्यापारियों को हो रहा नुकसान, व्यापार मंडल को लेना चाहिए संज्ञान:जोशी
रानीखेत:नगर के वरिष्ठ व्यापारी महेश जोशी ने व्यापार मंडल की आज हुई बैठक में फड़ व्यवसाय से नगर के पंजीकृत व्यापारियों को हो रहे नुकसान का संज्ञान न लेने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
नगर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ व्यापारी महेश जोशी ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों द्वारा छावनी परिषद से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए दिखाई गई पहल का स्वागत किया है वहीं बैठक में बाह्य क्षेत्रों से आकर फड़ बाजारी करने वालों पर कोई चर्चा न होने को अफसोसजनक बताया।श्री जोशी ने एक बयान जारी कर कहा है कि व्यापार मंडल व्यापारिक हितों के लिए निर्वाचित की जाती है अतैव व्यापार मंडल को व्यापारियों की परेशानियों को प्राथमिकता से लेना चाहिए।नगर में फड़ व्यवसाय के विस्तार लेने का सीधा नुकसान पंजीकृत व्यापारियों को उठाना पड़ रहा जो कि ईमानदारी से सभी करों का भुगतान भी करते आ रहे हैं।नगर का व्यापार निरंतर फड़ बाजारी के कारण प्रभावित हो रहा है।व्यापार मंडल को इस मामले में प्रमुखता के साथ कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।उन्होंने उम्मीद जगायी की व्यापार मंडल अगली बैठक में इसका संज्ञान लेगा।