स्व.जय दत्त वैला पी जी काॅलेज में एन एस एस कैम्प में स्वयंसेवियों ने किया कूडा़-करकट का निस्तारण

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: स्व.जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पंचम दिन की शुरूआत सरस्वती वंदना और योगाभ्यास के साथ हुई।
कार्यक्रम में जहां डा.अभिमन्यु कुमार ने नैतिक मूल्यों पर व्याख्यान दिया वहीं स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए प्लास्टिक अपशिष्ट एवं कूड़ा -करकट का निस्तारण किया।
बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि एस बी आई चिलियानौला की प्रबंधक मोनिका भट्टाचार्य ने बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए स्वयंसेवियों का प्रभावपूर्ण ढंग से मार्ग दर्शन किया।साथ ही अटल पैंशन योजना की भी जानकारी दी।भजन संध्या के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कामिनी,विद्या,रेनू,मोहित ,निखिल,चांदनी, नेहा, पूजा आदि स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  भतरौंजखान- भिकियासैंण मार्ग में दर्दनाक हादसा,बाइक सवार युवक की मौत,एक घायल