जी.डी. बिड़ला मैमोरियल स्कूल, रानीखेत की भूतपूर्व चेयरपर्सन मंजूश्री खेतान की प्रथम पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा

रानीखेत– जी.डी. बिड़ला मैमोरियल स्कूल, रानीखेत की भूतपूर्व चेयरपर्सन मंजूश्री खेतान की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर, विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उक्त सभा में विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य ने पुष्प अर्पित कर पुण्यात्मा के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन प्रकट किया तत्पश्चात समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं कर्मचारियों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रधानाचार्य आसिम अली ने उनके विराट व्यक्तित्व, कृतित्व और कुशल नेतृत्व पर आभा डालते हुए कहा कि जनहित और शिक्षा जगत के क्षेत्र में उनका योगदान जहाँ असाधारण था वहीं मानवीय जीवन मूल्यों के प्रति उनकी निष्ठा व समर्पण भावना प्रत्येक जनमानस को सदैव प्रेरित करती रहेंगी।
वहीं, पुण्यात्मा को स्मरण करते हुए विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश मिश्रा ने अपने वक्तव्य में उनके साथ के पलों को साझा करते हुए कहा कि स्वहित शब्द उनके शब्दकोश में था ही नहीं । वह तो निःस्वार्थ सेवा भावना की अद्भुत मिसाल थीं।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक एस. जनार्थनन, श्रीमती लता जनार्थनन, दीपक डेविड, शालिनी शर्मा, आनंदिता अग्रवाल, रुपेश गौड़, पवन बोरा, दुष्यंत पंत, मनीष नेगी, सुनील बेलवाल, नारायण विष्ट, जैन दास सत्यजीत पटनायक मौजूद रहे।




