रानीखेत जैनोली गांव के तुषार ने पहले प्रयास में पास की आईएएस परीक्षा, गांव में खुशी की लहर

ख़बर शेयर करें -

रानीखेतः रानीखेत के जैनोली गांव निवासी तुषार मेहरा ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता से जैनोली गांव में खुशी की लहर है।
ताडी़खेत विकास खंड के जैनोली गांव निवासी तुषार मेहरा ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में पहले ही प्रयास में 306 रैंकिग के साथ सफलता हासिल की है। 23 वर्षीय तुषार ने इंटरमीडिएट तक की पढा़ई आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से पूरी करने के बाद आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की ,तद्पश्चात यूपीएससी की कोचिंग लेने वे दिल्ली चले गए। उनके पिता गोविंद सिंह मेहरा इंटर कालेज में अध्यापक रह चुके हैं जबकि मां शोभा मेहरा गृहणी हैं। वर्तमान में तुषार का परिवार न्यू आवास विकास कालोनी हल्द्वानी में किराए के घर में रहता है।
बतादें,कि इससे पूर्व जैनोली गांव निवासी योगेश मेहरा पुत्र बाग सिंह ने पीसीएस परीक्षा में सफलता अर्जित की थी ।योगेश मेहरा वर्तमान में कोस्यांकुटोली तहसील में उप जिलाधिकारी हैं।इधर अब आईएएस परीक्षा में तुषार की सफलता से गांव में खुशी की लहर है।