ताडी़खेत में दो दिवसीय 25वीं ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन 25विद्यालयों के 500प्रतिभागियों ने की शिरकत
रानीखेत -25वीं ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मिनी स्टेडियम राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताडीखेत में हुआ। दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल आनंद संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने किया।
अतिथियों के स्वागत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ताड़ीखेत की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत की बैंड टीम द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद द्वारा एथलेटिक्स परेड की सलामी ली गई। उन्होंने अपने संबोधन में एथलीट्स को शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड के नामी खिलाड़ियों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।विशिष्ट अतिथि डॉक्टर एस0एन0 श्रीवास्तव ने एथलीट्स को खेलों को सर्वोपरि मानते हुए उसके लाभ बताएं;कहा कि कठोर परिश्रम से हर मुकाम हासिल हो सकता है।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन ताड़ीखेत ब्लॉक के 25 विद्यालयों के कुल 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अंडर 14/17/19 बालक /बालिका वर्ग में दौड़ , कूद और क्षेपण के कुल 73 इवेंट्स कराएं जा रहे हैं । आज सीनियर वर्ग बालक 800 मीटर दौड़ में गौरव सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1500 मी सीनियर बालक वर्ग में प्रदीप सिंह बिस्ट राजकीय इंटर कॉलेज सिलोर महादेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग बालक लंबी कूद में मनोज करगेती राजकीय इंटर कॉलेज देवलीखेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मी सीनियर बालिका वर्ग में गीतांजलि मेहरा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मी जूनियर वर्ग बालक में यशपाल कुमार मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मी जूनियर वर्ग बालक में यश पांडे राजकीय इंटर कॉलेज रघुलीपीपल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 3000 मी जूनियर वर्ग बालिका में दीक्षा नेगी राजकीय इंटर कॉलेज शेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालिका वर्ग ऊंची कूद में हर्षिता राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 600 मी सब जूनियर बालक वर्ग में अब्दुल अयान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत हरेंद्र शाह, संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह परगाई, सहसंयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्या रोजी नायर के अलावा डी0एस रावत प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत ,अजय प्रताप सिंह स्वच्छता निरीक्षक कैंट बोर्ड रानीखेत, सूबेदार भरत सिंह ताइक्वांडो कोच कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत, सूबेदार खुशाल सिंह शारीरिक प्रशिक्षक कुमाऊं रेजिमेंट रानीखेत बतौर अतिथि मौजूद रहे। ब्लॉक खेल समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पेश की।
संयोजक/ खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र शाह ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र बिष्ट प्रधानाचार्य विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत ने किया। ऑफिशियल के रूप में चंदन सिंह मेहरा, राजीव सिंह खाती ,गीता शर्मा, शादाब ,अजय चंद, राहुल त्यागी ,कुंवर पपनै ,धर्मेश सिंह बोरा, संतोष भट्ट ,अजय चंद ,ममता जोशी ,कृतिका जोशी ,रितु आदि ने योगदान दिया।