पी जी कॉलेज रानीखेत में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ, पहले दिन हुई कई एथलेटिक्स स्पर्धाएं

रानीखेत – स्व श्री जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह सत्र 2024-25 का शुभारंभ वीरवार को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया।
मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को क्रीड़ा शपथ दिलाई एवं मशाल जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पूर्व, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल, महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे, क्रीड़ा सचिव डॉ रुचि साह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मंच शुभारंभ किया गया। प्राचार्य द्वारा स्वागत संबोधन में महाविद्यालय की विशिष्ट उपलब्धियां की संक्षिप्तआख्या प्रस्तुत की गई एवं मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर 800 मीटर, लंबी कूद ऊंची कूद, त्रिकूद आदि विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। कल दिनांक 28 मार्च 2025 को दौड़ 400 मी 4x 100 मीटर रिले एवं 800 मीटर होनी है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पंकज प्रियदर्शी एवं डॉक्टर बीके जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी गण, एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



