राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत अल्मोड़ा में दो-दिवसीय-संकाय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ
रानीखेत– स्व जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर द्वि- दिवसीय अंतर-संकाय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया ।
इसी क्रम में आयोजक सचिव डॉ रूचि साह सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा द्वारा ने खेलों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने का साधन बताया। इस अंतर संकाय प्रतियोगिता के पहले दिन बैडमिंटन एकल एवं युगल छात्र एवं छात्रा वर्ग में, तथा टेबल टेनिस छात्र वर्ग में मुकाबले खेले गए। बैडमिंटन एकल छात्र वर्ग में 26 तथा छात्रा वर्ग में 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बैडमिंटन युगल छात्र वर्ग में 7 एवं छात्रा वर्ग में 5 जोड़ियों ने प्रतिभाग किया।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता के एकल छात्र वर्ग में 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शेष सेमी-फाइनल एवं फाइनल मुकाबले कल 14 मार्च 2024 को प्रातः 10:30 बजे से महाविद्यालय बहुउद्देशीय सभागार में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में डॉ रश्मि रौतेला, डॉ गणेश नेगी, डॉ महिराज मेहरा, डॉ निधि पाण्डे, डॉ दिनेश चन्द्र, डॉ बुशरा मतीन, डॉ नीमा बोरा, डॉ पारुल बोरा, डॉ नितिका, समस्त छात्र संघ पदाधिकारी एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राहुल चन्द्रा द्वारा किया गया।