स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार  “वोकल फॉर लोकल – ब्रिजिंग मार्केट्स, कम्युनिटीज एंड सस्टेनेबल ग्रोथ” विषय  का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार  “वोकल फॉर लोकल – ब्रिजिंग मार्केट्स, कम्युनिटीज एंड सस्टेनेबल ग्रोथ” विषय  का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अनूप साह पद्मश्री विख्यात फोटोग्राफर, अध्यक्ष प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट, कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर महेंद्र राणा, मुख्य वक्ता प्रोफेसर अतुल जोशी, वक्ता प्रोफेसर नसीब अहमद, प्राचार्य, प्रोफेसर पुष्पेश पाण्डे द्वारा मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।

 प्राचार्य  ने अपने स्वागत संबोधन में समस्त गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया  एवं वोकल फॉर लोकल होने को स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए नितांत आवश्यक बताया। सेमिनार थीम संबोधन में डॉ राहुल चंद्र द्वारा वोकल फॉर लोकल अभियान के विभिन्न आयामों के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें 👉  ताडी़खेत के यश पांडे एनडीए की परीक्षा पास कर सेना में बने अफसर क्षेत्र का नाम किया रोशन

सेमिनार के प्रथम सत्र में सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए , जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर अनूप शाह द्वारा स्थानीय संभावनाओं एवं अवसरों की पहचान हेतु जागरूक होने की अपील की साथ ही उन्होने बताया की उद्यमिता की संपूर्ण संभावना हमारे आसपास ही हैं, बस जरूरत है उन्हें पहचान कर उन पर कार्य करने की। सत्र के मुख्य वक्ता प्रोफेसर अतुल जोशी द्वारा वोकल फॉर लोकल को एक क्रांति बताया, जो वर्तमान में चल रहे वैश्विक बाजार उच्चवानों का प्रमुख कारक है। अमेरिका द्वारा अमेरिका फर्स्ट वोकल फॉर लोकल का सटीक प्रतीक है। विशेष संबोधन में प्रोफेसर  महेंद्र राणा द्वारा विभिन्न औषधीय, ऑर्गेनिक खाद्य को बाजार उपलब्धता को आज की जरूरत बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  कुलपति द्वारा छात्र-छात्राओं को स्थानीय बाजार से वैश्विक बाजार तक वस्तु एवं सेवाएं पहुंचने को आज की जरूरत बताई। जिसके लिये स्थानीय पारिस्थिकी को अधिक समझने की आवश्कता है।प्रो. पी. एन. तिवारी द्वारा समस्त गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत की छात्रा भूमिका अधिकारी एनडीए में चयनित, ऑल इंडिया रैंक 58 हासिल कर रच दिया इतिहास

द्वितीय सत्र में प्रोफेसर नसीब अहमद जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली द्वारा अपने संबोधन में वोकल फॉर लोकल को एक ज्वलंत विषय बताया। कहा कि स्थानीय बाज़ार, को मुख्य धारा से जोड़ने की आवश्यकता है। प्रो जी सी पंत द्वारा स्थानीय कुमाउनी भाषा में अपना सम्बोधन दिया। उन्होंने कहा की हमें स्थानीय भाषा पर गर्व करना चाहिए। तभी वोकल फॉर लोकल विषयवस्तु साकार होंगी। इसके बाद तकनीकी सत्र प्रारम्भ हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रो पी एन तिवारी द्वारा की गई तथा प्रो आर के सिंह, एवं डॉ भारत पाण्डे, सदस्य रहे। शोध छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों ने वोकल फॉर लोकल विभिन्न आयामों पर शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। मंच संचालन डॉ. पारुल भारद्वाज द्वारा किया गया।इस अवसर पर समस्त प्रध्यापक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत की छात्रा भूमिका अधिकारी एनडीए में चयनित, ऑल इंडिया रैंक 58 हासिल कर रच दिया इतिहास