अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली में शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला रही रोचक और प्रभावी, इक्कीसवीं सदी के कौशल पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत– अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली में 6 और 7 नवंबर 2024 को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुंबई से आए प्रशिक्षकों की टीम और परामर्श कंपनी इके गाई एजुकेशन लैब्स के द्वारा शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की जिसमें शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

प्रशिक्षकों की टीम में तीन प्रशिक्षक थे, जिनमें कंपनी के संस्थापक सुश्री सांची शाह वरिष्ठ शिक्षक सुश्री दर्शाना डबके और सुश्री हबीबा कुदरती शामिल थे ।
सर्वप्रथम उनके द्वारा बड़े आकर्षक तरीके सभी शिक्षकों से उनका परिचय लिया गया इसके बाद उन्होंने शिक्षकों कों कार्यशाला की रूपरेखा से अवगत कराया उनके द्वारा रूपरेखा प्रस्तुत करने का तरीका बड़ा ही सुंदर था ।
कार्यशाला में कई तरह के विषय शामिल थे जिसमें प्रमुख विषय था कि हमें किस तरह लोगों कों प्रभावित करने का कौशल प्राप्त करना है पहला प्रभाव बनाने में कला में विज्ञान कितना सहायक है और सामान्य व्यवसायिक पोशाक, हमेशा सही होना, कक्षा में प्रभावी तरीके से पढा़ना, बातचीत करने का तरीका, हमारी आंतरिक छवि और हमारे बाहर की छवि के बीच का अंतर और प्रभावी समय प्रबंधन के कौशल से संबंधित विषयों को बड़े ही रोचक तरीकों से समझाया गया और इक्कीसवीं सदी के कौशल विषय पर कार्यशाला में विस्तार से बताया गया था जो बहुत प्रभावी था संचार कौशल जिसमें मौखिक और गैर मौखिक संचार सुनने की आदत है प्रभावी संचार का महत्व जैसे विषय शामिल थे साथ ही साथ प्रशिक्षकों द्वारा बीच-बीच में अनेक गतिविधियां कराई गई जो बड़ी प्रभावी ओर रोचक थी जिसमें सभी को बड़ा आनद आया ये कार्यशाला बड़ी रोचक जानकारी से युक्त और व्यक्तित्व के विकास में बड़ी सहायक ओर प्रभावी थी।
कार्यशाला का समापन करते हुए सभी प्रशिक्षकों द्वारा अपने विचार साझा किए गए ओर कार्यशाला का समापन करते हए विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार राई द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया ओर उन्हे सम्मानित किया गया।