बद्रीनाथ जा रहे शाहजहांपुर के दो युवक गरमपानी के पास बाइक समेत खाई में गिरे,खैरना पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाला

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल -जनपद के गरमपानी के पास बद्रीनाथ जा रहे शाहजहांपुर निवासी दो युवक बाइक समेत खाई में जा गिरे। सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची खैरना पुलिस व एसडीआर एफ की टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गरमपानी फ्रॉग कैंप के पास एक मोटरसाइकिल संख्या UP27BD9173 असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई, जिसमें सवार दो पर्यटक 100 मीटर गहरी खाई में शिप्रा नदी में जा गिरे। सूचना मिलने पर तत्काल चौकी खैरना पुलिस प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा मय पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम व जनता के लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया

वही भारी बरसात के चलते 100 मीटर गहरी खाई शिप्रा नदी में उतर कर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक बृजभान यादव पुत्र रामलाल उम्र 28 वर्ष निवासी जखिया कला थाना कला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश व सवारी अनुज यादव पुत्र विजय बहादुर यादव उम्र 26 वर्ष निवासी जखिया कला थाना कला जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश को खाई से निकालकर गरमपानी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता आर्या ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन उपलब्ध कराई

पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित कर दिया गया और यातायात सुचारू किया गया। सीओ नितिन लोहनी ने बताया की दोनों पर्यटक शाहजहांपुर से बद्रीनाथ घूमने जा रहे थे, बरसात में अचानक मोटरसाइकिल रपट कर गिर गई थी।